रायबरेली:साहब जरा धीरे चलना आसान नहीं है डगर



डलमऊ रायबरेली
बरसात के मौसम में सड़क की हालत खस्ता हाल है आए दिन चल रहे और लोड वाहनों की वजह से सड़क जगह-जगह पर टूट चुकी है बने हुए गड्ढों में बरसात का पानी भर जाने की वजह से लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है डलमऊ से गदागंज एवं डलमऊ से मुंशीगंज राजमार्ग की हालत पूरी तरह से खस्ताहाल है डलमऊ से गदागंज के बीच लगभग 15 किलोमीटर सड़क में बरारा बुजुर्ग उधमपुर गोविंदपुर माधव भवन पुरवा के पास सड़क पर बने हुए विशालकाय गड्ढे और उसमें भरा हुआ बरसात का पानी राहगीरों के लिए मुसीबत बने हुए हैं यही हाल डलमऊ से मुंशीगंज राजमार्ग का है भरवारा मने हीरो 14 मील के पास सड़क पूरी तरह से गड्ढों में बदल चुकी है लोग इस मार्ग से जाने में कतराते हैं आए दिन सड़क पर बने हुए गड्ढों की वजह से दुर्घटनाएं भी हो रही है राहगीर चोटिल होकर अस्पताल भी पहुंच रहे हैं सड़क पर चल रहे ओवरलोड चार पहिया वाहन भी सड़क की इस दुर्दशा के लिए जिम्मेदार कहे जा सकते हैं रात और दिन सड़कों पर फर्राटा भर रहे ओवरलोड वाहनों की वजह से सड़क जगह-जगह से टूट रही है सड़क पर आवागमन को बनाए रखने के लिए लोक निर्माण विभाग के द्वारा इन गड्ढों में ईंट के बोल्डर डालकर गड्ढों को पाटने का काम किया जाता है लेकिन इससे राहगीरों को मुसीबत भी हो रही है प्रतिदिन स्कूल जाने वाले बच्चे इन गड्ढों की वजह से चोटिल भी हो रहे हैं