लालगंज रायबरेली।बैसवारा डिग्री कालेज लालगंज रायबरेली में नेशनल कैडेट कोर का सात दिवसीय शिविर सम्पन्न हो गया है।महाविद्यालय परिसर में 10 नवम्बर से सिविर शुरू हुआ था।शिविर मंगलवार को सम्पन्न हुआ। शिविर 66 बटालियन नेशनल कैडेट कोर तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। कमाडिंग आफीसर कर्नल एस० अनवर ने बताया कि रायबरेली जनपद के सभी कैडेट्स का सात दिवसीय शिविर था।शिविर में 299 छात्र व 198 छात्राओं ने भाग लिया।शिविर में कैडेट को अनुशासन के साथ साथ सैन्य प्रशिक्षण तथा सैन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गयी। इसमें अनेक गतिविधियां बतायी गयी। सुबह पी०टी०, ड्रिल, मैप रीडिंग, फील्ड काप, रेडियो कम्यूनिकेशन, फायर फाइटिंग के बारे में और स्माल आर्म, सामाजिक सेवा के उद्देश्य, ट्रैफिक जागरूकता तथा अन्य खेल प्रशिक्षणों के बारे में जानकारी दी और इन गतिविधियों के बाद कैडेटों का आपस में काम्पटीशन भी कराया गया। सात दिवसीय शिविर में कमाडिंग आफीसर कर्नल एस० अनवर, सूबेदार मेजर नरेश कुमार ठाकुर और जेसीओ सूबेदार जितेन्दर साहब, ट्रेनिंग जेसीओ सन्तन साहब,सू० लक्ष्मण,सू० जसवीर,न.सू एस. सुरेन साहब और एनसीओ बीएचम सतीश, टीएचएम दिनेश, भरत सिंह, मनोज, अंशवीर, जयवीर, कुलदीप, केवल, भूपेन्द्र शोभा राम, सतीश, सीटीओ संजीत सिंह चौहान, सतेन्द्र कुमार सिंह, आशुतोष सिंह आदि लोग मौजूद थे।