डलमऊ तहसील परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है । तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिया जाए न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी की गारंटी दी जाए, किसानों के ऊपर काला कृषि कानून तत्काल वापस लिया जाए, बढ़ती महंगाई डीजल ,पेट्रोल ,रसोई गैस ,खाद बीज ,कीटनाशक दवाएं ,कृषि यंत्र इत्यादि पर रोक लगाई जाए, महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर रोक लगाई जाए, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज करना तत्काल बंद किया जाए तथा उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए, उत्तर प्रदेश सरकार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए एवं बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए, करुणा काल में सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए, पंचायत क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में हुई धांधली एवं हिंसा की जांच कराई जाए जांच में पाए गए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई एवं पुनःमतदान कराया जाए, कारों के ऊपर लगातार हो रहे हमले और हत्याओं पर रोक लगाई जाए, दलित वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचार बंद किए जाएं, पिछड़े वर्ग को अनुमन्य 2765 आरक्षण में कटौती बंद हो। ऐसी कई विभिन्न मांगों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर के बाहर अंबेडकर पार्क धरने पर बैठे रहे। मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रही सपा कार्यकर्ता ज्ञापन देने के लिए तहसील की ओर बढ़ने लगी वैसे ही पुलिस ने समय रहते कार्यकर्ताओं को तहसील परिसर के अंदर जाने से रोका गया। पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस मौके पर राज कुमार त्रिवेदी ,धन्नू सिंह यादव, नीरज यादव, अनुपम यादव, सचिन यादव, देवराज यादव, राजेंद्र यादव सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सवांददाता: सर्वोदय मौर्य