रायबरेली: सफाई कर्मी स्वच्छ भारत मिशन को लगा रहे पलीता




डलमऊ /रायबरेली: डलमऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेरुखा में गंदगी से बज बजा रही है नालियां आपको बता दें कि सफाई कर्मचारी आवंटित होने के बावजूद भी गांव में गंदगी लगी रहती है। लेकिन सफाई कर्मी है कि ध्यान देना भी मुनासिफ नहीं समझ रहे हैं । आपको बता दें कि 6माह से सफाई कर्मी दिखाई नहीं पड़ रहा कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी की लेकिन सफाई कर्मी है कि ध्यान ही नहीं दे रहे जिससे बीमारी का खतरा बढ़ रहा है देश में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत गांव एवं शहरी क्षेत्रों को गंदगी से मुक्त साफ स्वच्छ रखने के प्रति शासन द्वारा पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है, इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में बजबजाती नालियां सफाई व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रहीं हैं। ग्राम पंचायत तेरूखा के अधिकतर मुहल्ला साफ सफाई के मामले में फिसड्डे साबित हो रहे हैं। जहां गांव के मुख्य मार्ग कचराघर में तब्दील हो गए हैं नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है जिससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं नालियों का गंदा पानी जो सड़क पर बह रहा है।
इसके बावजूदजिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधी इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज कर रहे है।