रायबरेली: रिटायर्ड फौजी बना साइबर अपराधियों का शिकार


लालगंज/रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे बैजू मजरे मुबारकपुर क रहने वाले रिटायर्ड फौजी को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे बैजू गांव निवासी बिंदा लाल फौजी का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लालगंज में बचत खाता है । उनके बचत खाते से साइबर ठगों ने नेट बैंकिंग के जरिए दस हजार पांच सौ रुपए पार कर दिया है । बिंदा लाल का कहना है कि खाते से पैसा निकल जाने का उन्हें किसी भी प्रकार का मैसेज भी मोबाइल पर प्राप्त नहीं हुआ । उन्हें तो तब जानकारी हुई जब वह पासबुक मेनटेन कराने बैंक पहुंचे तो देखा कि उनके खाते से किसी ने हजारों रुपए पार कर दिया है। ठगे जाने की जानकारी होने पर बिंदा लाल फौजी ने मामले की शिकायत लालगंज पुलिस से की है। साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई न हो पाने से आये दिन लोग शिकार हो रहे हैं। महीने में चार से छह घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं। लेकिन रिपोर्ट दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास न होने से उनके हौसले बुलंद हैं। बताते हैं कि साइबर अपराध की साल में सैकड़ों घटनाएं हो रही हैं लेकिन पुलिस किसी भी घटना का पर्दाफाश करने में अब तक विफल रही है। लोग कहते हैं कि साइबर अपराधी तो दूर ठप्पेबाजोें के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने में पूरी तरह से विफल है। साइबर अपराधी तो दूसरे शहरों से अपराध को अंजाम दे रहे हैं। टप्पेबाज तो लालगंज में घूम कर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। अभी हाल में लालगंज नगर के महेश नगर मोहल्ले से सर्राफा व्यापारी के यहा से लाखों रूपये की कीमत के जेवरात पार करने वाले टप्पेबाजों की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।