डलमऊ (रायबरेली)। उम्र छोटी है, पर चर्चे बहुत है,जलने वाले राख और चाहने वाले लाख है। जी हां छोटी सी उम्र में नगर पंचायत डलमऊ को सवारने में अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़ ने जो साहस दिखाकर नजीर पेश की है। वह किसी से छिपी नहीं है। समर्पण, नर्मदा, सेवाभाव, संघर्ष ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की सरोकारों से लवरेज अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़ ने लोगों की आवाज बुलंद करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। शनिवार को नगर पंचायत डलमऊ अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम गौड़ ने नगर पंचायत कार्यालय मे लगा जनरेटर की पूजा कर भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई।पूजा पाठ करने के बाद प्रसाद वितरण किया। इस दौरान श्री गौड़ ने कहा कि इससे यह आशय लगाया जाता है कि धन-धान्य और सुख-समृद्धि की अभिलाषा रखने वाले पुरुषों को बाबा विश्वकर्मा की पूजा करना आवश्यक और मंगलदायी होता है। वही यह भी कहा कि भगवान विश्वकर्मा के अनेक रूप बताए जाते हैं- दो बाहु वाले, चार बाहु एवं दस बाहु वाले तथा एक मुख, चार मुख एवं पंचमुख वाले. उनके मनु, मय, त्वष्टा, शिल्पी एवं दैवज्ञ नामक पांच पुत्र हैं। इस मौके पर अम्बिका प्रसाद सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।