रायबरेली: धू-धू कर जला रावण,बुराई के प्रतीक का अंत

डलमऊ /रायबरेली: दशहरा के पर्व पर इस बार हो रही बरसात के चलते रावण दहन का कार्यक्रम दशहरा के दिन नहीं हो सका जिसके चलते ज्यादातर क्षेत्रों में रावण दहन का कार्यक्रम बाद में किया गया डलमऊ तहसील क्षेत्र के मखदुमपुर में बुधवार को हटिया मेला का आयोजन हुआ और मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई वहीं दोपहर बाद रावण दहन का कार्यक्रम हुआ वहीं पर मेला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि पिछले 9 अक्टूबर को मौसम खराब होने के चलते मेले का कार्यक्रम स्थगित किया गया था जिस का आयोजन बुधवार को किया गया सुबह से ही मेले में क्षेत्रीय लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली सुबह से ही महिलाएं व बच्चे खरीदारी के लिए मेले में पहुंचे दोपहर में कलाकारों के द्वारा राम लक्ष्मण की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई वहीं पर रावण के पुतले में आग लगते ही धू धू कर रावण जल उठा मेले के आयोजन में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन की भी मुस्तैदी देखने को मिली जगह जगह पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।