लालगंज रायबरेली।भारत सरकार की राजभाषा नीति/नियमों के अनुसरण में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए में 15 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इस दौरान दिनांक 03.09.2021 को आरेडिका के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राजभाषा हिन्दी में कार्य प्रोत्साहित करने हेतु कोरोना महामारी व ओलम्पिक खेलों का महत्व विषय पर निबन्ध लेखन एवं तकनीकी शब्दावली प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयी। अधिकारियों में भी राजभाषा हिन्दी के प्रति अभिरूचि उत्पन्न करने और प्रोत्साहित करने के लिए टिप्पणी लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
इस प्रतियोगिता में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आरेडिका के लगभग 45-50 कर्मचारियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के दौरान मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिग एवं सेनिटाइजेशन आदि का पूर्णतया अनुपालन किया गया ।
इस प्रतियोगिता का आयोजन आरेडिका के मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री एम. के. अग्रवाल एवं राजभाषा अधिकारी श्री संजय निगम की देख-रेख में संपन्न हुआ जिसमें प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री एस. के. सैनी, वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक श्री अशोक कुमार, जन संपर्क अधिकारी श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, सहायक सामग्री प्रबंधक श्री गणेश दत्त आदि अधिकारीगण ने उत्साह से प्रतिभाग किया।
सवांददाता: सर्वोदय मौर्य