रायबरेली : निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर परखी गुणवत्ता

डलमऊ : नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में लाखों रुपए कीमत निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। निर्माण कार्य शासन की मंशा अनुसार हो इसके लिए शनिवार को अवर अभियंता और जेई ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर गुणवत्ता की जांच पड़ताल की। इस दौरान उन्हें निर्माण कार्य संतोषजनक मिला। वही कई ठेकेदारों के अधिकारियों ने पेंच भी करें। अवर अभियंता और जेई के औचक निरीक्षण से ठेकेदारों में हड़कंप मचा रहा। अधिकारियों ने कई जगह निर्माण स्थल को खुदवा कर गिट्टी और ईटों की जांच पड़ताल की। निर्माण कार्य संतोषजनक मिलने पर उन्होंने और बेहतर कार्य करने के लिए ठेकेदारों को हिदायत दी है। अधिकारियों ने मोहल्ला से शेरनंदाजपुर, टिकैत गंज , कृष्णा नगर, खटिकाना, मियां टोला सहित अन्य कई वार्ड में चल रहे निर्माण कार्यस्थल पर बिना किसी ठेकेदार को सूचना दिए प्रातः काल ही निर्माण स्थल पर पहुंचे इसी दौरान निर्माण सामग्री की बारीखी से जांच पड़ताल की। अधिकारियों ने ठेकेदारों को हिदायत दी है कि शासन के मंशा अनुसार निर्माण कार्य हो निर्माण सामग्री में किसी प्रकार की हीला हवाली नहीं चलेगी। अधिकारियों ने यह भी कहा कि अगर निर्माण सामग्री में कोई भी लापरवाही पाई गई तो ठेकेदार ठेकेदारी करना भूल जाएंगे। अधिकारियों के दिए गए सख्त निर्देश से ठेकेदारों में हड़कंप मच गया फिर हाल अधिकारियों को निर्माण सामग्री और निर्माण कार्य संतोषजनक मिलने से संतुष्टि जाहिर की है।

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य