रायबरेली: स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग एवं ट्रैक दोहरीकरण के चलते जनता, पंजाब मेल 15 दिन रहेंगी रद्द

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल द्वारा वाराणसी से लखनऊ वाया प्रतापगढ़,रायबरेली रेलखंड के रायबरेली रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग एवं ट्रैक दोहरीकरण कार्य के चलते जनता एक्सप्रेस और पंजाब मेल को अगले पन्द्रह दिनों के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है।

बादशाहपुर रेलवे स्टेशन से वाराणसी – देहरादून जाने वाली अप 04265 जनता एक्सप्रेस 13 सितंबर तक, डाउन 04266 देहरादून – वाराणसी जनता एक्सप्रेस 14 सितंबर तथा अप 03005 हावड़ा- अमृतसर पंजाब मेल 12 सितंबर डाउन 03006 अमृतसर- हावड़ा पंजाब मेल 14 सितम्बर तक के लिए निरस्त कर दिया गया है।

यह निर्णय रायबरेली स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग एवं नान इंटरलॉकिंग तथा नान इंटरलॉकिंग/ डबलिंग कार्य पूरा करने के लिए लिया गया है। ट्रेन का संचालन बंद होने से यात्रियों को बरेली,मुरादाबाद, हरिद्वार, लुधियाना, अमृतसर शहर जाने में परेशानी झेलनी पड़ेगी।जानकारी के मुताबिक जनता, पंजाब मेल रद्द होने से करीब सैकड़ों यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। इन यात्रियों के पास अब ट्रेन का कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में यात्रियों को रोडवेज बसों का सहारा लेना पड़ेगा। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर केवल तीन जोड़ी ट्रेन काशी विश्वनाथ एवं प्रतापगढ़ और वाराणसी पैंसेजर ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

अमेठी से लखनऊ ट्रैक दोहरीकरण परियोजना में केवल रूपामऊ- रायबरेली- गंगागंज स्टेशन का कार्य शेष रह गया है,उसी अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे को ट्रेन निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए है। रायबरेली स्टेशन पर ट्रैक दोहरीकरण कार्य को पूरा करने के लिए 13 सितंबर तक का ब्लॉक जारी किया गया है।

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य