रायबरेली: टोल टैक्स से जनता बेहाल, हाईवे की हालत खस्ताहाल
बछरावां /रायबरेली। जहां एक और प्रदेश की सरकार पिछले 4 वर्षों से गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा कर रही है। वहीं दूसरी ओर लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंदनगंज कस्बे में जोहवाशर्की मोड़ के पास लगभग 2 मीटर का गड्ढा विगत कई महीनों से कई दर्दनाक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। जिसमें कुछ लोग तो काल के गाल में समा गए हैं। और कुछ अभी भी जिंदगी और मौत के बीच में जूझ रहे है। इस बाबत स्थानीय निवासियों का कहना है कि हमने कई बार एनएचएआई प्रशासन को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया परंतु परिणाम शून्य रहा। साथ ही साथ आपको यह भी बताते चलें कि बछरावां से कुंदनगंज की दूरी 10 किलोमीटर है और जहां पर यह गड्ढा है। वहीं जोहवाशर्की गांव के लिए एक मोड है। इसीलिए आवागमन ज्यादा रहता है। उसी मोड़ के ठीक बगल में फैक्ट्री है, जिसकी वजह से भारी ट्रकों का आवागमन भी बना रहता है। इस बाबत जब संवाददाता ने एनएचएआई के कंट्रोलर शशांक शुक्ला से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा मामला मेरे संज्ञान में आया है, हम एक-दो दिन में नपाई कराकर सड़क के गड्ढे पर पाइप लगाने का काम करेंगे। जिससे भविष्य में होने वाली घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।