रायबरेली:विद्युत व्यवस्था से हो रही आम जनमानस को परेशानी

जगतपुर /रायबरेली। क्षेत्र में हो रही अंधाधुंध विजली कटौती व पटरी से उतरी विद्युत व्यवस्था से हो रही आम जनमानस को परेशानी से खफा जिला पंचायत सदस्य जिला राकेश सिंह राणा की अगुवाई में कांग्रेस जनों ने प्रदर्शन करके उपखंड अधिकारी को ऊर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा । और सरकारी रोस्टर के हिसाब से बिजली आपूर्ति करने की मांग की जैसा कि विदित है बीते 2 माह से जगतपुर विद्युत उपकेंद्र से संबंधित गांवों में बिजली कीभीषण कटौती हो रही है । गर्मी और बरसात के मौसम में आम जनता बिजली की समस्या से परेशान हैं ।जगतपुर उपकेंद्र के पारी कस्बा थुलराई , झकरसी फीडर से लगभग 200 गांव को बिजली की आपूर्ति की जाती है ।बिजली ना आने से गांव-गांव जनता त्राहिमाम कर रही है । उंडवा गांव में अजीज के दरवाजे 11000 लाइन का पोल टूटा पड़ा है ,पूरे सेमान में अतुल सिंह के दरवाजे 2 साल से खम्भा टूटा है मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद खम्बा दिया गया लेकिन अभी भी गाड़ा नही गया । सरकारी दावे के बाद भी बिजली की समस्या हल नहीं हो रही है बिजली ना आने से किसान परेशान हैं जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राणा ने कहा की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है सरकार के दावे सिर्फ कागजों पर हैं क्षेत्र की जनता की समस्या के लिए किसान नौजवान छात्रों की समस्या के लिए आज उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है अगर 1 सप्ताह में बिजली व्यवस्था पटरी पर नहीं लौटी तो पहले धरना प्रदर्शन किया जाएगा। फिर भी सरकार व अधिकारी नही जागे तो भूख हड़ताल किया जाएगॉ ।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा की बिजली विभाग की लापरवाही से गांव में लोग परेशान हैं और लोगों की परेशानी के लिए हम कांग्रेश के जन चुप नहीं बैठेंगे ।

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य