रायबरेली: जोहवा नटकी में गांव के बाहर बने हुए कुएं में गिरा नील गाय का बच्चा पीआरवी वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से बचाया



रायबरेली: डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जोहवा नटकी में जहां आज बुधवार को सुबह अचानक एक नील गाय का बच्चा गांव के बाहर बने हुए कुएं में जा गिरा सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो देखा कुएं में नील गाय का बच्चा तड़प रहा था खबर गांव पहुंची तो लोगों का मजमा लग गया ग्रामीणों के द्वारा तत्काल घटना की सूचना पीआरवी व वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई कुछ ही समय में पहुंचे पीआरवी के जवानों ने वन विभाग व ग्रामीणों की मदद से बच्चे को सकुशल कुएं से बाहर निकाल लिया पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से कुएं में पानी ऊपर तक भर गया था आसपास झाडिया होने की वजह से हुए का अंदाजा नहीं लगा और नील गाय का बच्चा कुएं में जा गिरा गलीमत रहेगी ग्रामीणों की सतर्कता के चलते एक बेजुबान की जान बच गई
वन विभाग की टीम से अमर बहादुर, विजय कुमार, रजनीश कुमार ग्रामसभा जोहवा नटकी के लोगों में श्री मोहन पासवान, मुकेश यादव, बबलू यादव, गुड्डू यादव, नाटे पासवान, रंजन पासवान, पितांबर पासवान, विजय,अतुल आदि लोगों के सहयोग से नीलगाय को बाहर निकाला गया

डलमऊ संवाददाता-योगेन्द्र मौर्या