रायबरेली : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मुख्य कोषाधिकारी जितेन्द्र सिंह द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष एवं निर्भीक ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन 2022 व्यय लेखा दाखिल करना-रेट चार्ट तैयार करने आदि के सम्बन्ध में अपने कार्यालय में बैठक करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन व्यय लेखा सम्बन्धी जो कार्य है उसे नियमानुसार प्रचार सामग्रियों के मूल्यांकन किये जाने हेतु प्रत्याशियों के व्यय लेखे द्वारा व्यय की जा रही धनराशि, निर्वाचन व्यय मदों की सूची निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रति क्रिया में प्रयोग की जाने वाली सभी वस्तुओं की दरें निर्वाचन आयोग के नियमानुसार निर्धारित की जायेगी। चुनाव प्रचार हेतु प्रिंटिंग सामग्री में पम्पलेट, होर्डिंग, बैनर, कट आउट, प्लास्टिक झण्डी, रिबन आदि पर प्रिंटिंग प्रेस का पता एवं कितनी सामग्री में छपवाये है, लिखना अनिवार्य होगा साथ ही साथ खर्च का हिसाब संबंधित कमेटी को समय से उपलब्ध करायेंगे।
जनपद के सभी प्रिंटिंग प्रेस/मुद्रक जो निर्वाचन सामग्री का प्रिटिंग सम्बन्धित कार्य करते है वह अपने फर्म का नाम, मोबाईल नम्बर, पता आदि निर्वाचन सम्बन्धित सूचना साथ ही प्रचार सामग्री पर मुद्रक का नाम, सामग्री छापने की संख्या, साइज आदि विवरण नियमानुसार जिला सूचना कार्यालय रायबरेली सहित जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे।
इस मौके पर सूचना विभाग के प्रचार सहायक बड़े लाल यादव, मो0 राशिद, उपायुक्त जीएसटी, अभिहीत अधिकारी उपस्थित रहे।