रायबरेली:तिलेंडा मे धान खरीद केंद्रों पर नहीं हो रही खरीद, किसान परेशान



बछरावां रायबरेली। एक तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दंभ भर रही है। वहीं दूसरी तरफ बछरावां विकास खंड के सभी धान खरीद केंद्रों पर ऑनलाइन बोरी न होने से खरीद पूरी तरीके से बंद है। वही नेफेड खरीद सेंटर का आलम तो यह है कि केंद्र प्रभारी हर्षित श्रीवास्तव कि कमीशन खोरी का तो आलम यह है कि 600 कुंतल प्रतिदिन खरीद का लक्ष्य है जिसमें प्रतिदिन 100 कुंटल से कम भी किसानों की खरीद नहीं की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ बछरावां के किसान विनोद कुमार उर्फ पप्पू निवासी दुर्गन टोला ने बताया कि जबसे धान खरीद केंद्र चालू हुआ है तब से लगातार ऑफलाइन और ऑनलाइन टोकन लेने के उपरांत भी खरीद नहीं की गई। एक सप्ताह से अधिक समय से सेंटर पर ट्राली भरा धान लगा हुआ है। इस बारे में जब डिप्टी आरएमओ रामानंद जायसवाल से बात की गई तो बताया कि खरीद सेंटर के प्रभारी को कोरोना हो गया है। जिसके कारण खरीद ठप है और नेफेड के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है कि अविलंब स्टाफ भेज कर खरीद सेंट्रल चालू कराया जाए वही दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि केवल व्यापारियों का धान खरीद सेंटर प्रभारी द्वारा अंगूठा लगवा कर खरीद एक महीने से अधिक समय से यही व्यवस्था लागू है वही विकास क्षेत्र के सभी सेंटरों पर ऑनलाइन बोरी नहीं है। इससे किसान सेंटरों पर जाकर सेंटर प्रभारियों की गणेश परिक्रमा कर रहे हैं और सेंटर प्रभारियों का कहना है कि अगर ऑनलाइन बोरिया न भेजी जाए तो सेंटर को बंद करवा दिया जाए। किसान हम लोगों को परेशान करते हैं और इस खरीद व्यवस्था से निजात मिल जाए।