लालगंज /रायबरेली।पांच माह के बाद प्राइमरी स्कूल खुलने पर बच्चों की उपस्थिति मिली जुली रही।कहीं पर 50 प्रतिसत से अधिक बच्चे आये तो कहीं पर 50 प्रतिसत से कम बच्चे आये।सबसे खराब स्थिति रही प्राथमिक विद्यालय सेमरपहा प्रथम की जहां 98 बच्चों मे से सिर्फ 26 बच्चे ही स्कूल पहुंचे।आदर्स बाल केन्द्रीय विद्यालय दतौली मे 112 बच्चों मे 40 बच्चे मौजूद रहे।प्रधानाध्यापक उपेन्द्र बहादुर सिंह ने स्कूल को गुब्बारों से सजाया था।बच्चों को भोजन के रूप मे पंसदीदा खीर खिलायी गयी।बच्चे मास्क लगाये हुये थे।अध्यापक गण सुधीर कुमार रंजीत कुमार,सौम्या चौधरी सहित षिक्षामित्र लक्ष्मी वर्मा मौजूद रही।विद्यालय मे सैनिटाइजर सहित कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन किया गया।वहीं सेमरपहा प्राथमिक चिद्यालय द्वितीय मे 96 मे 48 बच्चे नजर आये।प्राथमिक विद्यालय मलपुरा मे 79 मे 28 बच्चे स्कूल पहुंचे।विद्यालय मे हैंडपम्प न होने से बच्चों को पीने के पानी की भारी असुविधा हो रही है।प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर मे 36 मे से 20 बच्चे ही स्कूल पहुंचे।इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय हरीपुर मे बच्चों की उपस्थिति कम रही।जहां 64 मे से महज 20 बच्चे ही स्कूल पढने पहुंचे।स्कूलो का सराहनीय प्रयास यह रहा कि हर जगह बच्चों को भोजन भी मिला।इसके अलावा अध्यापको मे कोविड गाइडलाइन का पालन करने का भी भरसक प्रयास किया।
सवांददाता: सर्वोदय मौर्य