रायबरेली : साबुत चना, आयोडाइज्ड नमक व रिफाइंड सोयाबीन ऑयल के वितरण में पोर्टेबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारक साबुत चना, आयोडाइज्ड नमक एवं रिफाइंड सोयाबीन ऑयल अपनी मूल दुकान से ही निःशुल्क कर सकते है प्राप्त रायबरेली 15 दिसम्बर, 2021 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को उनके राशन कार्ड पर अनुमन्य मात्रा में गेहूं व चावल के वितरण के साथ-साथ प्रति राशन कार्ड 01 किग्रा0 साबुत चना, 01 किग्रा0 आयोडाइज्ड नमक एवं 01 ली0 रिफाइंड सोयाबीन ऑयल का निशुल्क वितरण कराया जा रहा है। विगत 12 दिसम्बर से वितरित हो रहे साबुत चना, आयोडाइज्ड नमक व रिफाइंड सोयाबीन ऑयल के वितरण में पोर्टेबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं है। कार्डधारकों को इन तीनों आवश्यक वस्तुओं को अपनी मूल दुकान से ही प्राप्त करना होगा, जो उपभोक्ता पोर्टेबिलिटी के माध्यम से मूल दुकान से इतर दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें साबुत चना, आयोडाइज्ड नमक व रिफाइंड सोयाबीन ऑयल 01-01 किग्रा0/ली0 उनकी मूल दुकान से ही प्राप्त होगी। उक्त तीनों वस्तुओं का वितरण एक साथ होना है, जिसे कार्डधारक अपनी मूल दुकान से ही प्राप्त कर सकेंगें। वितरण कार्य 20 दिसंबर 2021 के मध्य होना सुनिश्चित है। जनपद रायबरेली के समस्त अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों एवं उनके परिजनों को सूचित किया जाता है कि वह अपने-अपने राशनकार्डों पर अनुमन्य 01 किग्रा0 साबुत चना, 01 किग्रा0 आयोडाइज्ड नमक एवं 01 ली0 रिफाइंड सोयाबीन ऑयल अपनी मूल दुकान से निःशुल्क प्राप्त करें।