रायबरेली:पंचायत चुनाव का प्रचार थमा आज पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना


डलमऊ /रायबरेली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का प्रचार मंगलवार शाम 6:00 बजे समाप्त हो गया .आखिरी दिन प्रचार में उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. अपने समर्थकों की टोलियां के साथ उम्मीदवारों ने मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. महिला उम्मीदवारों ने भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए घर-घर वोट मांगे शाम 6:00 बजे से चुनाव का प्रचार खत्म हो गया. आज बुधवार सुबह से पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जाएगी. विकासखंड डलमऊ के अंतर्गत आने वाले 236 भूतों में मतदान की पूरी तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. डलमऊ में 236 बूथों पर होने वाली वोटिंग में 63 बूथ संवेदनशील 68 बूथ अतिसंवेदनशील व 10 बूथों को अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है. विकासखंड दीन शाह गौरा में बनाए गए 144 बूथों में भी पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए भूतों को अलग-अलग श्रेणी में बांटा गया .है विकासखंड दीन शाह गौरा के 123 भूत सामान्य श्रेणी 73 बूथ संवेदनशील 35 बूथ अतिसंवेदनशील तथा 15 बूथों को संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है.
निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए एक बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति की गई .है साथ ही चार अन्य मतदान कर्मी लगाए गए हैं सुबह 8:00 बजे से पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जाएगी.