लालगंज-रायबरेली। पुलिस से रहम मिले युवक ने एक और घर को निशान बना कर हजारों रूपये नगदी व सामान की चोरी की। पूरे गुर्दी मजरे कोरिहरा गांव में हुई इस घटना की नामजद तहरीर पुलिस को पीड़ित ने दी है। मगर अभी उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई हैै। आरोपित आनापुर गांव का रहने वाला है। मगर पुलिस की हमदर्दी के कारण उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जानकारी के अनुसार सचिन शर्मा के घर में चोरी की घटना हुई है। पीड़ित ने चोरी की इस बारदात की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है लेकिन घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
उल्लेखनीय है कि यह चोर युवक पूरे नन्हकी मजरे पलियावीर सिंह गांव में महेन्द्र पाल के यहां शादी समारोह के दौरान घर में घुस कर नगदी व सोने चांदी के जेवर चोरी किये। ग्रामीणों ने चोर को रंगेहांथों पकड़ा तलाशी में 35 हजार नकद और हजारोें के जेवरात मिले। घर वालों ने उसे पुलिस के हवाले किया और जब शादी के बाद कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने यह कह कर जबरन सुलह करा दिया कि ‘युवक ने पहली बार में घुसकर चोरी की वारदात की है और नाबालिग भी है।’ इस लिहाज से पीड़ित पक्ष पर दबाव डालकर समझौता कराते हुये पुलिस ने मामले को रफा दफा कर दिया है। इस कार्यवाही से चोरी करने वाले युवक को मुंह मांगी रकम भी मिल गयी और वह और घटना के लिए आजाद भी हो गया। हुआ भी वहीं उसने कोतवाली के समीप स्थित पूरे गुर्दी में एक घर को निशान बना कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में भी पीड़ित ने नामजद तहरीर दी। मगर पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं की है।