रायबरेली: सीओ का पीआरओ बनकर ठगी करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल



लालगंज /रायबरेली। लालगंज पुलिस ने सीओ लालगंज का पीआरओ बनकर ठगी करने वाले पूरे अमृत मजरे कुम्हरौडा निवासी सिवम दीक्षित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।मुकदमे मे उसका साथी सिवम सिंह भी नामजद व वांछित है।मामले के बाबत प्रेस वार्ता करते हुये सीओ डा0 अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सिवम दीक्षित ने पूरे बेचू निवासी गंगाराम साहू के खिलाफ दर्ज एससीएसटी एक्ट के मुकदमे मे नाम हटाने,धारा घटाने व एफआर लगाने के नाम पर उससे 30 हजार रूपये धोखाधडी करके ले लिया था।मुखबिर की सूचना पर सिवम दीक्षित को पुलिस टीम ने डलमऊ तिराहे के पास से पकड लिया।उसके पास से ठगी के 15 हजार रूपये भी बरामद हुये है।सीओ ने बताया कि सिवम दीक्षित फतेहपुर भागने की फिराक मे था।उसके दूसरे साथी का लोकेसन भी फतेहपुर मे ही मिल रहा है।ठगी के शेष 15 हजार रूपये भी उसी के पास है।षीघ्र ही उसे भी पकडा जायेगा।अभियुक्त सिवम दीक्षित को प्रभारी निरीक्षक इन्द्रपाल सिंह सेंगर के निर्देसन मे लालगंज चौकी इन्चार्ज गोपाण मणि मिश्रा,उप निरीक्षक गणेस प्रसाद पाण्डेय,सिपाही सुमित राठी व होमगार्ड रामनाथ ने पकडा हैै।/