डलमऊ पुलिस को बीती रात एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर जिंदा गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लूट की फिराक से क्षेत्र में घूम रहे तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें से फायरिंग के दौरान एक बदमाश को गोली लगने से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा वहीं दो अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। जवाबी फायरिंग में एसओजी की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कठगर के पास नरपतगंज मोड़ पर बुधवार की रात को वाहन चेकिंग के दौरान सुल्तानपुर खेड़ा थाना भदोखर निवासी मनोज कुमार पुत्र हरिश्चंद्र, पुलिस मुठभेड़ में जवाबी फायरिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन जिला चिकित्सालय ले जाया गया इस दौरान उसके दो अन्य साथी फरार हो गए। पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि 31 मई को अगर बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति के साथ छिनौती की थी, इसके बाद 15 जुलाई को साइकिल से जा रही एक महिला की पर्स छीनकर फरार हो गए थे, तलाशी के दौरान बदमाश के पास से एक अदत 332 बोर पिस्टल, दो आदत खोखा कारतूस, एक आदत जिंदा कारतूस, 5 हजार रुपए व एक अधिक मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है। पकड़े गए अपराधी के विरुद्ध डलमऊ भदोखर थानों सहित अन्य थानों में मुकदमा पंजीकृत हैं।
सवांददाता: सर्वोदय मौर्य