रायबरेली:लुटेरे को पकड़ पुलिस ने किया कई घटनाओं का पर्दाफाश

लालगंज/ रायबरेली। लालगंज पुलिस ने एक पखवारे की भीतर लूट व छिनैती की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश कर एक लुटेरों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता अर्जित की है। जबकि गिरोह के दो सदस्य फरार होने में कामयाब हो गये। पकडे़ गये लुटेरे के पास से एक देशी तमंचा व लूटा गया मोबाइल बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि इस गिरोह ने पूरे ढ़कवा गांव के पास से सरेराह मोबाइल लूट, पूरे ढ़कवा में शटर उठा कर लैपटाॅप चोरी, जैसी अनेक घटनाओं को पकडे़ गये लुटेरे ने स्वीकार किया हैै। बकौल प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि लूट व चोरी की घटनाओ के मुख्य अभियुक्त बैजू का पुरवा मजरे मुबारकपुर निवासी रणविजय सिंह उर्फ अनिकेश पुत्र केशव लाल को पकड कर जेल भेजा गया है। उसके पास से लूटा गया रेडमी मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो बाइक संख्या यूपी 33 बीसी 0281 बरामद की गयी है। जामा तलाशी मे एक अदद देसी तमंचा 315 बोर और एक अदद जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ है। मामले मंे अपराध निरीक्षक कमलेश ने लालगंज कोतवाली मे अपराध संख्या 225 के तहत धारा 3/25 का मामला भी दर्ज कराया हैै। इसके अलावा घटना कारित करते वाले दो मुल्जिम फरार बताये जाते हैै। रणविजय सिंह को पुलिस ने लालगंज गेगासो रोड पर अम्बारा पश्चिम मोड के पास से पकड़ा है।