रायबरेली:ताइक्वांडों नेशनल चैम्पियनशिप में खिलाडियों ने 7 स्वर्ण सहित 19 पदक झटके



रायबरेली: ताइक्वांडो की ऑनलाइन नेशनल चैंपियनशिप में रायबरेली के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण पदक सहित 19 पदको पर कब्जा जमाया।
कोरियन कोमबाट मार्शल आर्ट अकेडमी ट्रस्ट मुम्बई द्वारा 10 से 13 जुलाई तक आयोजित ओपन आनलाइन पूम्से तथा स्पीड किकिंग ताइक्वांडो की नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम से माडर्न कोच फैक्ट्री तथा लालगंज ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था, जिसमे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात स्वर्ण आठ रजत तथा चार कांस्य पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता ग्रैंड मास्टर परवेज खान ब्लैक बेल्ट 7th डॉन ने आयोजित की थी। इस चैंपियनशिप में स्पीड किकिंग इवेंट में शौर्य जीतेंद्र जाधव, सुयश शुक्ला, तमन्ना भुसाल,सोनी कुमारी, जय गुप्ता,ने स्वर्ण पदक तथा जानवी सिंह, भार्गवी राज, कार्तिक ओझा,ओम गुप्ता, ने रजत पदक तथा तरुन भुसाल,दिव्या कुमारी ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं पुम्से इवेंट में दीक्षा जितेंद्र जाधव,अब्दुल्ला आलवेज ने स्वर्ण मैत्री शर्मा, अन्विता शर्मा,तमन्ना भुसाल, सुनधी सिंह ने रजत और विनायक सोनी ने कांस्य पदक हासिल किया।मार्शल आर्ट संघ रायबरेली द्वारा लालगंज कस्बे के डॉक्टर रिजवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में स्वागत समारोह आयोजित कर सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव अताउर रहमान, कोच डिम्पी तिवारी, सन्त लाल,चंद्रप्रकाश तिवारी,मो0 आसिफ,पूनम यादव,महताब आलम, अखण्ड दीप सोनकर,मो0 अनवर, बृजेश त्रिपाठी,स्वैता ओझा, अरविन्द ओझा,तिलक भुसाल,पूजा कुमारी,रमेश कुमार गुप्ता,भीम राज, हेमन्त शर्मा,संजय कुमार,सोनिया राज, दीप्ति अनन्त आदि लोग उपस्थित रहे।