लालगंज /रायबरेली। मतदाता स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जीत लाल सैनी ने सरेनी विधानसभा क्षेत्र के बाबत लालगंज तहसील सभागार में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने में महिला टोलियों की महत्वपूर्ण भूमिका है, वह अपनी भूमिका का निर्वहन करें। अपने-अपने क्षेत्रों मे महिला टोलियों द्वारा 70 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने वाली टीमों को जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूपये में 5100 व द्वितीय 3100 तथा तृतीय पुरस्कार 2100 रूपये के साथ ही सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा विधान सभा स्तर पर भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने वाली महिला टोली को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3100, द्वितीय 2100 व तृतीय पुरस्कार 1100 रूपये व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रत्येक महिला टोली को 20 बूथ दिये गये है। टोली में 20 महिलाए शामिल की गई है जो संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि महिला टोलियों का गठन किया गया है जिसके द्वारा विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जायेगा। नोडल अधिकारी जीत लाल सैनी ने कहा कि सभी महिला टोली नायक सभी बूथों पर एक महिला को आइकन के रूप में नामित करे जिनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा।आयोजित महिला टोली उन्मुखीकरण कार्यशाला को जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा मीना मंच प्रमुख एसएस पांडे सहित अन्य अधिकारियों ने महिला टोली को विधानसभा सरेनी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरान्त मकर संक्रान्ति के अवसर पर युवा मतदाताओं को बीच पतंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन एस0एस0 पाण्डेय द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में महिला टोली की महिलाओं द्वारा अपने-अपने विचार भी साझा किये।इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, आशा बहू और विभिन्न स्कूलों की छात्राएं मौजूद रही।