संवाददाता, नन्हे कुमार मौर्य
बछरावां रायबरेली। अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराकर सड़क पर पलटी पिकअप सवार दो दर्जन से अधिक लोग हुए घायल जिसमें कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें रायबरेली किया गया रेफर। पिकअप सवार सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने डलमऊ गंगा घाट जा रहे थे। मामला बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत अघौरा घाट का है, जहां अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे लगभग 30 लोगों की पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर सड़क किनारे पलट गई। पिकअप पलटने से पिकअप सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया है इस घटना में करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों के द्वारा उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे की वजह ओवरलोडिंग बताई जा रही है इस संबंध में थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रायबरेली:पेड़ से टकराकर पलटी पिकअप 2 दर्जन से अधिक लोग हुए घायल
