रायबरेली: बसंतपुर कठोइया मे फल फूल रहे अवैद्य कच्ची शराब के धंधे को बन्द कराने के बाबत लोगों ने किया प्रदर्शन

लालगंज/ रायबरेली।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बसंतपुर कठोइया गांव मे अवैद्य कच्ची शराब बेचने का धंधा तेजी से फल फूल रहा है।दारू पीकर लोग आये दिन झगडा झंझट करते है।इसी मामले को लेकर शुक्रवार को गांव के लोगों का गुस्सा फूट पडा और अवैद्य दारू बेचने वाले दुधई के दरवाजे पहुंचकर धरना प्रदर्सन किया।पुलिस प्रसासन मुर्दाबाद के नारे लगाये।ग्राम प्रधान अनिल सिंह व अन्य लोगों ने कोतवाली पुलिस को अवैद्य कच्ची शराब के धंधे को बन्द कराने के बाबत प्रार्थना पत्र भी लालगंज पुलिस को सौंपा है।उल्लेखनीय है कि बुधवार को गांव के ही प्रकास पासी पुत्र चतुरी ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।ग्रामीणों का आरोप है कि प्रकास ने दारू पीकर घर मे लडाई झगडा किया था और उसके बाद गांव के बाहर जाकर फांसी लगा ली थी।प्रकास की मौत से गांव वाले आक्रोसित हो गये है।सूचना पाकर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह और इन्स्पेक्टर कमलेस कुमार ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर धरना समाप्त कराया।कोतवाल ने कहा कि दारू बेचने वालों को चिन्हित किया गया है।सभी घरों से फरार है।षीघ्र ही उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य