डलमऊ – उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर मतगणना अभी कर्ताओं के साथ-साथ प्रत्याशियों के लिए मतगणना पास बनवाने में 72 घंटे के अंदर की कोविड-19 जांच रिपोर्ट के लिए बीते 2 दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भारी जनसमूह का मजमा लगा दिखाई पड़ा और क्षेत्रीय प्रशासन की अनदेखी और उदासीनता के चलते लोगों द्वारा खुलेआम बिना मास्क और सामाजिक दूरी के साथ कोविड-19 गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं इस जांच प्रक्रिया में अब तक लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए हैं
गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में प्रातः कोविड-19 जांच के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए और बिना सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लंबी-लंबी कतारें लग गई सूचना पर मौके पर पहुंची डलमऊ पुलिस द्वारा लोगों से सामाजिक दूरी बनाने के लिए कहती रही लेकिन लोग पहले जांच कराने के चक्कर में धक्का-मुक्की करते रहे और डलमऊ पुलिस के अनुपस्थित देखते ही लोग धक्का-मुक्की स्थित उत्पन्न करते रहे देखते ही देखते एंटीजन किट समाप्त हो जाने पर आरटी पीसीआर के जरिए जांच की गई ।
विकासखंड क्षेत्र के मिंटू तिवारी सुरेश कुमार रमेश कुमार मनीष सोनी सोनू सुशील यादव मनोज कुमार यादव के साथ अन्य लोगों ने बताया कि जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ में एंटी एंटीजन किट समाप्त होने के बाद आरटी पीसीआर के जरिए कोविड-19 की जांच की जा रही हैं जिसकी रिपोर्ट 72 घंटे में प्राप्त होती है जिससे समय रहते जांच रिपोर्ट मिलने में गंभीर स्थिति उत्पन्न होगी और मत गणना पास बनवाने में भारी समस्या उठानी पड़ेगी ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ प्रदीप गुप्ता ने बताया कि बुधवार को कुल 105 लोगों की आरटी पीसीआर जांच कराई गई थी जिनकी जांच भेज दी गई है वहीं गुरुवार को 195 लोगों की आरटी पीसीआर जांच करके जांच के लिए सैंपल भेज दिया गया है एंटीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध ना होने के कारण आरटी पीसीआर के जरिए जांच की जा रही है ।