रायबरेली : मामूली सी बात को लेकर दभंगो ने टिक्की बेचने वाले युवक को जमकर पीटा

रायबरेली में पुलिस की लापरवाही के चलते बेखौफ नशेड़ी दबंगों ने एक चाट का ठेला लगाने वाली दुकानदार को मामूली सी बात पर बेरहमी से पीट दिया और दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की तथा 15 से ₹20000 की चुनौती भी की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 13 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 10:00 बजे रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के उमरा गांव के रहने वाले अवधेश कुमार मौर्य अपनी दुकान थाना क्षेत्र के ही आईटीआई स्थित ओवर ब्रिज के समीप चाट का ठेला लगता है चाट का लगाने वाले दुकानदार को मामूली सी बात को लेकर दबंगों ने बेरहमी से पीट दिया और दुकान में जमकर तोड़फोड़ की तथा दुकानदार के पास रखे 15 से 20 हजार रुपए छीन कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये,पीड़ित ने बताया कि वह गुरुवार की रात को करीब 10:00 बजे अपनी दुकान पर ग्राहकों को चाट बताशा खिला रहा था तभी वहां पहुंचे तीन दबंग थानाक्षेत्र के ही गौचरा गांव के रहने वाले हैं।उन्होंने दुकान पर आकर मारपीट की है।और तोड़फोड़ करते हुए पैसे छीन कर फरार हो गए जिसको लेकर शुक्रवार को थाने में मामले की शिकायत कर मारपीट करने वालों पर कार्यवाही की मांग की गई है।पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की है।

Leave a Comment