लालगंज /रायबरेली। विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता कार्यालय में फ्लूएंटग्रिड कंपनी लिमिटेड हैदराबाद द्वारा निर्धारित ₹9000 मासिक मानदेय की शर्त पर रखे गए मीटर लीडरों को मात्र 3 से ₹4000 ही मासिक दिए जाने पर उनके धैर्य का बांध टूट गया सभी मीटर रीडर रोने बृहस्पतिवार दिनांक 9 सितंबर से कार्य के बहिष्कार का निर्णय लेते हुए निर्धारित मानदेय का भुगतान किए जाने तक धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है इस संबंध में एक ज्ञापन वितरण खंड के अभियंता दीपक कुमार को देकर बताया प्राप्त कंपनी द्वारा मानदेय बहुत कम है जिसे शीघ्र बढ़ाया जाए मीटर लीडरों ने बताया कि कंपनी द्वारा उनके भविष्य निधि में जमा होने वाली रकम मानक के अनुरूप नहीं जमा की जा रही है उन्होंने बताया कि उन्हें बिलिंग प्रिंटर मीटर मोबाइल क्रोम बिलिंग केबल आज उपकरण भी नहीं दिए जा रहे हैं कम मानदेय में जीवन यापन करना संभव नहीं है अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि मीटर लीडरों द्वारा शॉप पर गए ज्ञापन को कंपनी भेज कर उन्हें निर्देशित किया जाएगा की मानदेय बढ़ाएं मीटर रीडर रोने कार्य का बहिष्कार कर आज खीरों तथा श्रेणी उपखंड ऊपर प्रदर्शन किया सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने मानदेय बढ़ाए जाने पर ही कार्य पर लौटने का निर्णय लिया है हड़ताल से विद्युत उपभोक्ताओं के बिल नहीं जमा हो पा रहे हैं
सवांददाता: सर्वोदय मौर्य