रायबरेली: एसडीएम,सीओ और कोतवाल पर भारी है चौकी इन्चार्ज बहाई





लालगंज /रायबरेली।लालगंज कोतवाली से सम्बद्ध बहाई चोकी इन्चार्ज अपने को एसडीएम,सीओ व कोतवाल से ऊपर समझते है तभी तो अधिकारियों के आदेस के बावजूद स्टे की भूमि पर निर्माण कार्य रूकवाने नही जा रहे है।वास्तव मे गांव बहाई मे भूमि विवाद के मामले मे तहसील एसडीएम कोर्ट से यथा स्थिति होने के बावजूद सरहंगो लोगों के द्वारा निर्माण कराया जा रहा है।चैकी इन्चार्ज बहाई उमेस कुमार अपने उच्चाधिकारियों का भी कहना नही मानते है।मामला पप्पू मौर्य पुत्र रामनाथ व विपक्षी प्रेमसंकर पुत्र सुर्जबली मौर्य का है।जमीनी बटवारे का मुकदमा एसडीएम कोर्ट मे चल रहा है जहां से दौरान मुकदमा स्टे का आदेस पारित है।पीडित पप्पू मौर्य के द्वारा स्टे के कागजात बहाई चैकी मे दिये गये है।लेकिन चौकी इन्चार्ज का कहना है कि एसडीएम लालगंज के यहां जो कोई जाता है उसी को स्टे दे देते है।मै तहसील का स्टे नही मानता हूं।दीवानी का स्टे होगा तभी कार्य रूकवाने जाउंगा।पीडित पक्ष ने मामले की जानकारी तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह को दी है।तहसीलदार ने लेखपाल को मौके पर जाकर निर्माण कार्य रूकवाने के आदेस दिये है।