मंगलवार को आयोजित होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस शासन के निर्देशानुसार अब शनिवार को आयोजित हो रहा है इसी के तहत महराजगंज तहसील सभागार मे तहसीलदार रिचा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस जिसमें कुल 66 शिकायती पत्र आए। जिसमें सर्वाधिक मामले राजस्व विभाग से संबंधित आए जिनमें वरासत एवं भूमि से सबाधित अधिक शिकायते आई । सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 66 शिकायते आई। जिसमें राजस्व 49, पुलिस 14, आपूर्ति 1, अन्य 2, शिकायती पत्र आए।मौके पर सिर्फ 3 का ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए तहसीलदार रिचा सिंह ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि निश्चित समय सीमा के अंदर शिकायतों का निस्तारण किया जाए किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस मौके पर राजस्व निरीक्षक प्रदीप कुमार, लेखपाल राजेश कुशवाहा, बिपिन मौर्य, विवेक सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सवांददाता: सर्वोदय मौर्य