ब्लॉक संसाधन केंद्र राजपुर माफ़ी सलोन में एकदिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधानों की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन खंड विकास अधिकारी शशि कुमार तिवारी और खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।ज्योति सोनी द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।अपने उद्बोधन में खंड विकास अधिकारी ने कायाकल्प द्वारा विद्यालयों की बदलती दिशा पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के अहम बिंदुओं पर आरपी आशुतोष,तुलसी राम,अतुल पांडेय,संदीप सिंह ने कार्यशाला को संदर्भित किया।
एडीओ पंचायत ने अपने वक्तव्य में विद्यालयों की भौतिक व्यवस्थाओं और परिवेशीय सहयोग के समन्वय के बारे में बताया।प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश पांडेय ने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।राष्ट्रीय शैक्षिक संघ अध्यक्ष आनंद सिंह ने शिक्षक समस्याओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों को उठाया।जूनियर शिक्षक संघ के मंत्री मोहम्मद आजम में डीबीटी और बालिका शिक्षा की उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर बोलते हुए aआरपी आशुतोष ने आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विद्यालय की मुख्य धारा में लाने के उपायों पर विचार व्यक्त किया तथा एक भाव गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्यारेपुर के ग्रामप्रधान रमाकांत पांडेय ने की। इस अवसर पर राजेश मिश्रा,बुद्धिमान सिंह,श्रवण यादव,शिवप्रकाश यादव,अमिताभ त्रिपाठी,रमेश बहादुर सिंह,मनोज मिश्र,शाश्वत बाजपेई, मो वसीम,अनुराग तिवारी,नरेंद्र सिंह,शैलेन्द्र सिंह,सतीश शर्मा,ज्योति सोनी,बलवंत सिंह,सूरज प्रसाद,रामलोटन, सिद्दीक खा,सुहेल अहमद,तलत जहां,महजबीन,छाया सिंह,अर्चना,आदि शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन गौरव शर्मा ने किया।