लालगंज।रायबरेली आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में कार्यरत श्रमिकों के हितार्थ श्रम कल्याण परिषद, उ0प्र0 श्रम विभाग, रायबरेली द्वारा संचालित विभिन्न 08 योजनाओं-डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना, गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार राशि योजना, मृतक आश्रित सहायता योजना, ज्योतिबा फूले कन्यादान योजना, दत्तोपन्त ठेंगडी मृतक अन्तेष्टि सहायता योजना, चेतन चौहान क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना, स्वामी विवेकानन्द धार्मिक एवं पर्यटन यात्रा योजना, महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय धन योजना का लाभ श्रमिकों को प्रदान किये जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 10.08.2021 को सायं 04ः00 बजे से टीटीसी ऑडीटोरियम में श्रम विभाग के अधिकारियों एवं आरेडिका में कार्यरत 150 श्रमिकों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन कार्मिक विभाग, आरेडिका के सहयोग से संपन्न किया गया। श्रम विभाग के अधिकारी-श्री मनोज कुमार यादव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी-श्री राकेश कुमार पाल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी -श्री अंकित कुमार सिंह के द्वारा क्रमश: कार्यशाला में उपस्थित लगभग 150 श्रमिकों को श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित सभी श्रम कल्याण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इस कार्यशाला में श्रम विभाग के अधिकारी-श्री मनोज कुमार यादव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, रायबरेली, श्री राकेश कुमार पाल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, रायबरेली, श्री अंकित कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, लालगंज, रायबरेली के साथ श्री कृष्ण देव पाण्डेय, वरिष्ठ सहायक एवं श्री नरेन्द्र कुमार मिश्र, पटल सहायक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान आरेडिका के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/राज0 डॉ0 अनिल कुमार यादव, एवं कर्मचारी हित निरीक्षक श्री अविनाश कुमार, मौजूद रहे।
सवांददाता: सर्वोदय मौर्य