रायबरेली:गांजा तस्कर की निशानदेही पर दिल्ली व स्थानीय पुलिस ने बुधवार की रात क्षेत्र के कोटिया चित्रा गांव में छापेमारी

ऊंचाहार।अभी हाल ही में दिल्ली मे पकडे़ गये गांजा तस्कर की निशानदेही पर दिल्ली व स्थानीय पुलिस ने बुधवार की रात क्षेत्र के कोटिया चित्रा गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया , जिसके पास से दो किलो गांजा व एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने गुरुवार को कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
बुधवार की देर रात दिल्ली के सीमापुरी थाने के उपनिरीक्षक विनीत प्रताप सिंह की अगुवाई मे पुलिस ऊंचाहार पहुची। दिल्ली पुलिस ने ऊंचाहार कोतवाल विनोद कुमार सिंह के साथ कोतवाली क्षेत्र के कोटिया चित्रा गांव मे एक युवक के घर छापेमारी की। वहीं देर रात गांव मे हुई पुलिस की छापेमारी से वहां पर हड़कंप मच गया। गांव के अराजक तत्व घरों मे दुबक गये। वहीं पुलिस की छापेमारी मे गांव के भगौती प्रसाद पुत्र कमलेश कुमार के पास से दो किलो गांजा व एक 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व दिल्ली पुलिस ने छः किलो गांजे के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया था। जिसने पूछताछ मे कोटिया चित्रा गांव मे पकड़े गये युवक को गांजे का मुख्य व्यवसायी बताया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस उसे लेकर ऊंचाहार पहुंची थी।
कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस के साथ छापेमारी मे पकड़े गये युवक के पास गांजा व तमंचा बरामद हुआ है। उसे जेल भेज दिया गया है।