रायबरेली: मकर संक्रांति के मौके पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी 




लालगंज रायबरेली -मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
इस मौके पर खिचड़ी का प्रसाद, तिल, मूंगफली का दान व प्रसाद वितरित किया गया। गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर भक्तों ने सूर्य देव की पूजा अर्चना की। जहां पर लालगंज तहसील के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और पास के बने मंदिरों में पूजा अर्चना की बताया जा रहा है श्रद्धालु सुबह से ही गंगा में आस्था की डुबकी लगाने का सिलसिला शुरू हो गया था साथ ही कोविड-19 नियमों का पालन भी किया गया है वहीं प्रशासन द्वारा पुलिसकर्मी भी क्षेत्र में लगा दिए गए थे जिससे किसी प्रकार की कोई समस्या श्रद्धालु को न हो शनिवार को सवेरे से मकर संक्रांति पर दूर दराज से आये श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। पुरोहितों ने श्रद्धालुओं से वैदिक मंत्रों के बीच गंगा मैया की पूजा अर्चना करा कर भगवान सूर्य को जल अर्पित कराया।