रायबरेली: सावन का आखिरी सोमवार आज महादेव के दर्शन के लिए भक्तों की लगी लम्बी कतार



रायबरेली के लालगंज क्षेत्र के बालेश्वर बाबा धाम मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए पहुंची वैसे तो सावन के हर दिन बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है लेकिन सोमवार के दिन खास तौर पर दूर-दूर से श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आते हैं मान्यता है कि बाबा के दर्शन अगर सच्चे मन से कोई कर लेता है तो पूरे वर्ष उसके परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं सोमवार को बाबा के दरबार में मेला भी लगता है जिसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं कहते हैं बाबा के दरबार में अगर सावन मास में कोई भी श्रद्धालु एक बार भी दर्शन कर लेता है तो उसके कष्ट दूर हो जाते हैं वहीं अगर सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है वही सुरक्षा व्यवस्था का मोर्चा खुद लालगंज कोतवाल राजेश सिंह संभाले हुए हैं। वही मंदिर के पुजारी झिलमिल जी महाराज से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सावन का आज आखिरी सोमवार है शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि आज मंदिर
परिसर में सुबह 4:00 बजे से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गई है साथ ही उन्होंने बताया कि यहां पर पूरे जनपद से श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं!