रायबरेली:कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी के निर्देश पर एंटी रोमियो टीम के सिपाही लगातार लोगों को कर रहे हैं जागरूक




रायबरेली: डलमऊ एंटी रोमियो स्क्वाड ने शुक्रवार देर शाम चेकिंग अभियान चलाया। डलमऊ पुलिस ने बार्डर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों और कस्बों में संदिग्ध दिखने वालों से पूछताछ की। उनके नाम पते का सत्यापन करने के बाद हिदायत देकर छोड़ा। बिना काम के घूमते हुए पाए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में एंटी रोमियो स्क्वाड ने चेकिंग अभियान चलाया। क्षेत्र में विभिन्न तिराहों, चौराहों के पास व मुख्य सड़कों आदि जगहों पर चेकिंग की। संदिग्ध दिखने वालों से पूछताछ की। उनका नाम, पता नोट किया और बिना काम के दोबारा दिखने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान 53 व्यक्तियों को चेक किया गया सभी सही पाये गए। थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों व स्कूल में बालिकाओं व महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया गया तथा आवश्यक आदेश के बारे में बताया गया। साथ ही मिशन नारी शक्ति के तहत 1090, 181, 1076, 1098, 112, 108 के बारे में जानकारी दी गई। एसओ ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। आपात स्थिति में इन सेवाओं पर कॉल करें। पुलिस सहयोग के लिए मौके पर पहुंच जाएगी।