रायबरेली: अमर सेनानी राना बेनीमाधव की जयंती पर उनकी स्थापित विशालकाय प्रतिमा पर भार्वाचन कार्यक्रम आयोजित किया गया

लालगज-रायबरेली। स्वाधीनता आंदोलन के अमर सेनानी राना बेनीमाधव की जयंती पर उनकी स्थापित विशालकाय प्रतिमा पर भार्वाचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने पहले उनकी प्रतिमा पर माल्र्यापण व पुष्पार्चन कर उनकी बहादुरी को याद किया। कहा गया है कि फिरंगी हुकुमत से लोहा लेना उनकी उनकी विचारधारा का परिचायक है। उन्होने अद्म्य साहस एवं उत्साह के साथ अपने सेनानायक वीरापासी के साथ फिरंगियों को लोहा मनवाया था। इस मौके पर विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह के अलावा सेवानिवृत्त शिक्षक महेन्द्र पाल सिंह, हरिनाम सिंह, शिवमोहन सिंह, प्राचार्य डा निरंजन राय, भाकिसं के लायक सिंह, ओमप्रकाश स्वर्णकार, अरूण कुमार सिंह मुन्ना, पवन सिंह, अनंत विजय सिंह, बीपी सिंह, राजेश फौजी, गहरौली प्रधान कल्लू सिंह, आशीष सिंह सेंगर, विश्वास सिंह, संजय सिंह, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत भावार्चन से हुई और बाद में भाकिसं नेता लायक सिंह व विनय भदौरिया ने व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी बहादुरी के गीत गाये।

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य