रायबरेली : पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दक्षिण वाहिनी मां गंगा को कल ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया

ऊँचाहार/ रायबरेली गुरुवार को जस्ट पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दक्षिण वाहिनी मां गंगा को कल ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया मां गंगा कोकण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा महाआरती एवं योगदान में भाग लिया अपने कल्याण के लिए पुरोहितों को दान दक्षिणा किया और मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा एक दिवसीय निर्मल गंगा पर्यावरण जन जागरूकता अभियान चलाया गया उक्त अवसर पर जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने कहा गंगा हम सब की मां है आप सब इसमें किसी प्रकार की गंदगी कदापि ना डालें, जल बचाएं स्वच्छताअपनाये ,हम सबका परम कर्तव्य है कि गंगा जी में ना ही साबुन शैंपू लगाएं और ना ही कपड़े धुले दातुन सौ पचास क्रिया गंगा जी के तट से दूर करें।उक्त अवसर पर सीताराम मौर्य गणपत मिश्र, हरिश्चंद्र कौशल ,अमृतलाल पाठक ,अर्पित कुमार ,सोमेश कुमार ,जगदीश प्रसाद आदि लोग रहे।