लालगंज /रायबरेली। योगी सरकार के निर्देस पर माह के प्रथम शनिवार को तहसील दिवस के रूप मे सम्पूर्ण समाधान दिवस चालू हो गये है।तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुये अपर जिलाधिकारी प्रेम प्रकास उपाध्याय ने लोगों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण का भरोसा दिलाया।तहसीलदार ज्ञान प्रताप ने भी लोगों की समस्याओं का निराकरण किया।तहसील दिवस मे समस्या लेकर पहुंचे मुबारकपुर के ग्राम पंचायत सदस्य श्रीपाल ने अधिकारियों को बताया कि गांव मे खाद के गड्ढे सुरक्षित किये गये थे जिनमे वे लोग घूरा डाल रहे थे।वर्तमान मे कुछ अराजक तत्व घूरा नही डालने दे रहे है।मामले के निस्तारण की पीडित ने गुहार लगायी है।वहीं लालगंज नगर के गुरूद्वारा रोड निवासी विष्णु शंकर पाण्डेय,रमेस सोनी,मानिक चन्द्र,नवल किसोर आदि ने मनीष अग्रवाल,रामानुज सैनी आदि लोगों के खिलाफ जल निकासी का मार्ग अवरूद्ध करने की सिकायत की है।जल निकासी का मार्ग खुलवाने की मांग की गयी है।इसके अलावा शांति नगर लालगंज की महिला कमलावती ने तौधकपुर निवासी सुदीप पाण्डेय,आयुष पाण्डेय,राज नारायण के खिलाफ उसके मकान मे जबरन कब्जा कर लिये जाने की सिकायत तहसील दिवस मे की है।अपर जिलाधिकारी प्रेम प्रकास ने तहसील दिवस मे आयी उक्त सिकायतों के अलावा अन्य सभी सिकायतो को निस्तारण के लिये सम्बंधित विभागों को निर्देस दिया है।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सवांददाता: सर्वोदय मौर्य