रायबरेली: शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे होने वाले तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ उमडी

ऊंचाहार। शनिवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे होने वाले तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ उमडी। लेकिन शिकायतों के निपटारे मे सिर्फ खानापूर्ति ही की गयी। इससे फरियादी मायूस नजर आये।
तहसील का संपूर्ण समाधान दिवस मे कुल 139 शिकायते आयीं। आयोजित समाधान दिवस जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे होना था। लेकिन वो किन्हीं कारणों से उपस्थित नहीं हो सके।उनकी गैर मौजूदगी मे अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष ने समाधान दिवस मे शिकायते सुनी।
वहीं जिलाधिकारी के आने की खबर से तहसील मे फरियादियों की भीड़ लग गयी। लोग अपनी समस्या लेकर समाधान दिवस मे पहुंचे। लेकिन उन्हें एडीएम से ही अपनी पीड़ा बताकर संतोष करना पड़ा। वहीं शिकायतकर्ताओं में किसी ने आवास तो किसी ने अवैध कब्जा करने की शिकायत की। वहीं जिलाअधिकारी की गैर मौजूदगी अधिकारियों के लिए वरदान दिखी और वो बेफिक्र नजर आये। फरियादियों की समस्या को निपटाने में महज खानापूर्ति की गयी।
क्षेत्र के भनवामऊ टिकठा मुसल्लेपुर गांव के मथुरा गोड़िया ने तालाब पर मछली पालन के लिए पट्टा होने के बावजूद उसकी नीलामी कराने की शिकायत की। तालाब के बीच से जबरन रास्ता बनाये जाने की शिकायत की। क्षेत्र के पूरे लल्लू पांडेय गांव के मुकेश कुमार ने पात्रता सूंची मे आवास न देने की शिकायत की। बीडीओ पर अपात्रों को आवास देने का आरोप लगाया। एडीएम ने बीडीओ को समस्या का समाधान कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, एसडीएम राजेंद्र शुक्ला, तहसीलदार अभिनव पाठक, बीडीओ विजयंत कुमार सहित क्षेत्र के समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

सवांददाता: सर्वोदय मौर्य