रायबरेली:सुशासन दिवस पर भाजपाइयों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली



पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपाइयों द्वारा जन्मोत्सव को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया इस मौके पर भाजपाइयों ने पूर्व जिला अध्यक्ष अजय त्रिपाठी की गरिमामय उपस्थिति में मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया इस मौके पर भाजपाइयों ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मोत्सव के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जन्मोत्सव को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया मोटरसाइकिल रैली का शुभारंभ सरेनी विधानसभा क्षेत्र के डलमऊ के गंगा पुल से किया गया मोटरसाइकिल रैली डलमऊ कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए चांदा टीकर बहाई लालगंज कस्बा दोसड़का आदि क्षेत्रों में रैली निकालकर गेगासो में संपन्न हुई रैली आयोजन के पूर्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि माननीय अटल जी ने परमाणु परीक्षण कर भारत को शक्तिशाली देशों की श्रेणी में खड़ा किया अंतोदय योजना के तहत गरीबों को खाद्यान्न एवं देश को स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से भारत के चारों कोनों को जोड़कर सुगम यात्रा की उपलब्धि प्रदान की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव को मुख्य मार्गों से जोड़ा किसानों को क्रेडिट कार्ड एवं किसान बही उपलब्ध करा कर किसानों की उन्नति का रास्ता खोला अटल सरकार में सर्व शिक्षा अभियान संचार क्रांति लाकर दुनिया में भारत को एक नई पहचान प्रदान की उन्होंने आतंकवाद को खत्म करने के लिए पोटा कानून बना कर आतंकवाद की कमर तोड़ी इस अवसर पर पवन जायसवाल शिव ओम सिंह निखिल पांडे जेपी सिंह ऋषभ मिश्रा विनीत त्रिवेदी सानू मलिक सैनी विनीत शुक्ला अनंत त्रिवेदी सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे