सरकार की छवि को खराब करने वाले सदर तहसील के कर्मचारियों पर कब होगी कार्यवाही
रायबरेली। जहाँ एक और प्रदेश की योगी सरकार जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार प्रयासरत है। तथा सभी जिलों के डीएम एसपी व तहसील प्रशासन को सरकार ने सख्त आदेश दिया कि सभी अधिकारी जनता की समस्याओं को सुनकर उनका गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। परंतु इसके बावजूद भी रायबरेली जिले के सदर तहसील के अधिकारी सरकार की छवि को खराब करने में लगे हुए लगे हुए हैं और जनता की समस्याओं का निराकरण नही कर रहे है। जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है।पीड़ित चाहे जितनी शिकायती पत्र दे परंतु अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती और वह शिकायत पत्र एक पटल से दूसरे पटल ऐसे ही घूमता रहता है और उनकी समस्याओं का निराकरण गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रहा है। जिससे पीड़ित लगातार तहसीलों के चक्कर लगाते रहते हैं। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि तहसील के सभी अधिकारी सुबह एक घंटा जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याए सुने व उसका गुणवत्ता पूर्ण निराकरण करे। परंतु क्या जनता दर्शन क्या थाना दिवस व क्या तहसील दिवस फरियादी फरियाद लगाते रहे परंतु अधिकारी सिर्फ प्रार्थनापत्र को अग्रसारित कर इतिश्री कर लेते है। इसीलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन बेअंदाज नौकरशाहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया है, जिसकी बेअंदाजी के चलते सरकार की छवि खराब हो रही है।रायबरेली जिले के सदर तहसील में एसडीएम के आदेश के बावजूद भी तहसीलदार व नायब तहसीलदार कार्य नही करते है। आखिरकार जब एसडीएम का अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर कोई जोर दबाव नही है तो जनता की समस्याओं का निराकरण कैसे होगा। सदर तहसील में सरकार की छवि को खराब करने का कार्य किया जा रहा है। अब देखना यह है कि प्रदेश की योगी सरकार की छवि को खराब करने वाले ऐसे अधिकारियों पर आखिर कब कार्रवाई होती है।