रायबरेली: नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान चुरूवा एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई l
विकासखंड क्षेत्र की बछरावां ग्राम सभा चुरुआ में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रोशनी त्रिवेदी पत्नी अनिरुद्ध त्रिवेदी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। जानकारी के अनुसार बताते चलें कि पूर्व में इसी ग्राम सभा से आशा त्रिवेदी ग्राम प्रधान निर्वाचित हुई थी l परंतु मतगणना से पहले ही उनके आकस्मिक निधन होने के कारण जरुआ ग्राम सभा की प्रधान पद की सीट रिक्त हो गई थी l जिसके बाद पुनः हुए चुनाव में आशा त्रिवेदी की बहू रोशनी त्रिवेदी ने भारी मतों के अंतराल से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराकर यहां की ग्राम प्रधानी का चुनाव जीतकर गांव के चहुमुखी विकास के लिए पद और गोपनीयता की शपथ आज शुक्रवार के दिन ले ली है। शपथ ग्रहण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार वर्मा द्वारा मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन शपथ दिलाई गई ।इस दौरान ग्राम सभा से प्रधान सहित गांव के समस्त नवनिर्वाचित सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण ली ।इस के बाद ग्राम पंचायत सदस्य श्याम नारायण शुक्ला, तारा देवी ,हरिशंकर सिंह, गुलशन, कीर्तिमान सिंह, अरविंद कुमार, अनिल कुमार पाल, सविता देवी, शशि पाल ,बबीता सिंह ,सुनीता देवी सहित सभी ग्राम पंचायत सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है । शपथ ग्रहण के तत्पश्चात पत्रकारों से मुखातिब चुरूवा गांव की ग्राम प्रधान रोशनी त्रिवेदी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि चुरुआ ग्राम सभा का चौमुखी विकास कराना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य होगा l और बिना किसी भेदभाव के समस्त ग्राम वासियों को सरकार द्वारा लागू की गई सभी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने का प्रयास करूंगी। इसके बावजूद यदि गांव मैं कोई पात्र लाभ पाने से वंचित रह जाता है तो उसके लिए हमारे दरवाजे चौबीसों घंटे खुले रहेंगे वह कभी भी किसी वक्त भी अपनी समस्या को बताने के लिए स्वतंत्र होगा l अंत में श्रीमती त्रिवेदी ने सभी ग्राम वासियों का अभिवादन करते हुए जीत का श्रेय उन्हें ही दिया l