रायबरेली : एनटीपीसी प्लॉट परिसर के कर्मचारी की कोरोना से मौत

ऊँचाहार-नगर स्थित मेडिकल स्टोर संचालक व एनटीपीसी प्लांट परिसर में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत कर्मचारी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है।
गौरतलब है कि नगर निवासी उत्तम मेडिकल स्टोर संचालक जो कि लखनऊ पीजीआई में अपनी मां का इलाज कराने जाता था और इसी दौरान जांच के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया था ,जिसका होमआइसोलेशन में ही इलाज किसी निजी अस्पताल में चल रहा था जिसका शुक्रवार की शाम घर पर ही निधन हो गया।वहीं व्यापारी की कोरोना संक्रमण से हुई मौत के बाद नगर के व्यापारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
इसके अलावा एनटीपीसी प्लांट परिसर की एक निजी कम्पनी में कार्यरत कर्मचारी की अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे शनिवार की सुबह इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां जांच के दौरान वो कोरोना संक्रमित पाया गया और उसके बाद उसकी मौत हो गई है।
लेकिन क्षेत्र में पिछले 48 घंटे में नगर समेत विभिन्न गांवों में करीबन एक दर्जन से अधिक लोगों की अचानक मौत हो जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोगों में कोरोना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं की जा रही है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ एम के शर्मा ने बताया कि मृत हुए मेडिकल स्टोर संचालक व एनटीपीसी प्लांट में कार्यरत कर्मचारी जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाये गये थे।