रायबरेली: एनटीपीसी ने मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित की माहवारी स्वच्छता कार्यशाला


रायबरेली /ऊंचाहार: एनटीपीसी ऊंचाहार ने नैगम सामाजिक दायित्व के सौजन्य से मिशन शक्ति के तहत स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उमरन में माहवारी स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य माहवारी के दौरान स्वच्छता से जुड़ी जटिलताओं के प्रति जागरूक करना था। कार्यशाला के दौरान एनटीपीसी के जीवन ज्योति अस्पताल की अत्तिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संगीता शर्मा ने विद्यालय की छात्राओं को माहवारी क्या है, माहवारी के दौरान क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उनकी शंकाओं एवं दुविधाओं को दूर करने के लिए उपाय बताए। माहवारी में उपयोग किए गए सामान का सही तरीके से निष्पादन कैसे किया जाता है इस विषय पर भी विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही छात्राओं को सेनेटरी पैड और हैंडवाश किट वितरित किए गए। इसके अलावा स्कूल में छात्राओं के बैठने की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए फर्नीचर का भी वितरण किया गया। साथ ही एनीमिया की बीमारी से निपटने के लिए भी आयरन की गोलियों का वितरण किया।

कार्यशाला में एनटीपीसी ऊंचाहार की अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) वंदना चतुर्वेदी, प्रियदर्शिनी लेडिज क्लब की अध्यक्षा अनु सोनी, उपाध्यक्ष विद्या झा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भोलेन्द्र गुप्त, सीएसआर प्रबंधक रूबी सचान, सहायक प्रबंधक जी. पी. यादव, कार्यपालक श्वेता कुमारी, विद्यालय की प्रधानाचार्या नीतू सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।