रायबरेली: पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले किसान को अब ई-केवाईसी कराना अनिवार्य





प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले एवं पंजीकरण करा रहे किसानों को अब ई-के0वाई0सी0 कराना अनिवार्य होगा। इसके बिना किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार द्वारा रोकी जा सकती है। इसके तहत किसानों को सम्मान निधि पोर्टल पर अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र पर जाकर अपना बायोमेट्रिक प्रमाण देना होगा। ओ0टी0पी0 नम्बर उनके आधार नम्बर से लिंक मोबाइल पर ही आयेगा, आधार में मोबाइल नम्बर न लिंक होने/बंद होने की स्थिति में सम्बन्धित कृषक को आधार सेंटर पर जाकर अपने आधार पर मोबाइल नम्बर दर्ज कराना होगा। इसके बाद ही ई-के0वाई0सी0 की प्रक्रिया पूरी होगी।