रायबरेली: 6 महीने से गायब लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा

ऊंचाहार/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पिछले 6 महीने से गायब लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया है परंतु पुलिस पर आरोप लगे हैं कि वह मामले की छानबीन नहीं कर रही है व आरोपियों को बचाने का काम कर रही है दरअसल मामला कोतवाली क्षेत्र के गोपापुर का है जहां के रहने वाले युवक ने 6 माह पूर्व कोतवाली में तहरीर देकर अवगत कराया था कि उसकी बहन को गांव के ही पड़ोस में रहने वाला युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया उक्त युवक के 3 बच्चे भी हैं उक्त मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया था वही पीड़ित का आरोप है कि कोतवाली पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है इस मामले में जिले के पुलिस कप्तान से भी न्याय की गुहार लगाई गई परंतु मामला शून्य ही रहा अभी तक ना तो आरोपी की गिरफ्तारी हुई है और ना ही आरोपियों पर कार्यवाही की जा रही है वही पीड़ित का कहना है कि आरोपी की पत्नी उल्टे हम लोगों पर आरोप लगा रही है कि हम लोगों ने ही लड़की को भगाया है वही ऊंचाहार पुलिस की कार्यशैली पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं जिस तरीके से 6 माह से गायब लड़की का कोई भी अता-पता पुलिस द्वारा नहीं लगाया गया है बहुत ही दुर्भाग्य की बात है गांजा बेचने वालों का चुटकी में पता लगाने वाली कोतवाली पुलिस बीते 6 माह से गायब लड़की का पता नहीं लगा पा रही है