रायबरेली: न भंडारण की जगह , न बोरियां , कैसे हो खरीद

ऊंचाहार – सरकार धान खरीद को लेकर कितने भी दावे करे , लेकिन उसकी हकीकत दावों की हवा निकाल देती है । क्रय केंद्र के पास अनाज भंडारण के लिए जगह नहीं है और न उनके पास बोरियां है । ऐसी दशा में खरीद की स्थिति का अंदाजा स्वतः लगाया जा सकता है । ऊंचाहार क्षेत्र के गांव किशुनदासपुर में पीसीएफ का धान खरीद केंद्र है । इस केंद्र के पास अनाज रखने के लिए मात्र दो कमरे है । जिसमे बमुश्किल ढाई सौ कुंतल अनाज का ही भंडारण हो सकता है । यहां से अनाज ले जाने की जिम्मेदारी पीसीएफ के केंद्रीय भंडारण रायबरेली की है । लेकिन यहां से अनाज का उठान नियमित नहीं हो पाता है । जिसका परिणाम यह है कि क्रय केंद्र के कमरे भर जाने के बाद खरीद बंद कर दिया जाता है । इस समय मौसम भी खराब है , इसलिए खुले आसमान के नीचे अनाज रखना जोखिम भरा है । यही नहीं इस केंद्र के पास बोरियां भी नहीं है । ऐसी दशा में न सिर्फ किसान परेशान है , अपितु केंद्र के कर्मचारी भी परेशान है । क्षेत्र के गांव रामदीन का पुरवा गांव निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि सरकारी दुर्व्यवस्था के कारण धान की खरीद नहीं हो पा रही है । क्षेत्र के बबलू सिंह , जीत बहादुर सिंह आदि ने बताया कि उनके अनाज की खरीद नहीं हो पा रही है । जिसके कारण किसान बिचौलियों को अनाज बेचने को मजबूर है। केंद्र प्रभारी अमित नायक ने बताया कि नियमित समय पर उठान न होने व बोरी न आने से खरीद नहीं हो पा रही है।