रायबरेली: गौ तस्करी करने वालो के खिलाफ अभी तक नही हुई कार्यवाही

रायबरेली: सलोन थाना क्षेत्र अंतर्गत गौ तस्करी करने वालो के खिलाफ अभी तक नही हो रही कार्यवाही आप को बता दे कि सलोन मे हिन्दू युवा वाहिनी के बताने ने अनुसार भी कार्यवाही नही की गई वही लोगो का कहना है कि बी पी सिंह के द्रोरा कि जा रही है गोवंश की तस्करी कहा जाता है कि पशु चिकित्सालय समदर्शी के द्रोरा सलोन मे ट्रको पर लाद कर गोवंश को गौशाला भेजा जा रहा था ऐसी एसडीएम आसाराम वर्मा सलोन के द्रोरा रिपोर्टर तैयार की गई थी अब ऐसा क्या हो गया कि रातों-रात पुलिस को मुकदमा लिखना पडा मीडिया का दबाव की वजह से या हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ की संगठित के खौफ की वजह से कार्यवाही हुई जो भी हुई परंतु इस कार्यवाही से जनता संतुष्ट नही प्रशासन इस मामले से पल्ला झाड़ने के लिए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत समदर्शी वा इसमे शामिल लोगो पर मुक़दमा दर्ज कर वाहवाही लूट रहे हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यो ने कहा कि गौ तस्करी का कारो बार करने वाले पशु चिकित्सालय एव कसाई के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही प्रशासन को करनी ही चाहिए इतना ही नही सत्ता पक्ष के वर्तमान विधायक अशोक कोरी की भूमिका की भी आंच होनी चाहिए पशु चिकित्सालय समदर्शी इतना बड़ा कि काड नही कर सकते सलोन मे पकड़े गए गोवंश के मामले को उलटी दिशा मे होमगार्ड पद पर कार्यरत बीपी सिंह को सलोन थाने मे तैनात उपनिरीक्षक के नाम ना आ जाए इसकी शर्त पर बताता हू कि गौ तस्करी बी पी सिंह के द्रोरा ही लंबे अरसे से कार्यवाही की जा रही है इसलिये पशु चिकित्सालय समदर्शी एव सत्ता पक्ष के वर्तमान विधायक अशोक कोरी का भी रोल है और जब अब मामला सामने आया तो सभी लोग एक दूसरे पर आरोप लगाना सुरू कर दिए सब जानते है कि बी पी सिंह के द्रारा ही गौ वंश की तस्करी कराई जाती है परंतु सत्ता के दबाव मे आकर अधिकारी बी पी सिंह पर कोई कार्रवाई नही कर पा रहे है बी पी सिंह मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से संबंधित रखते है ऐसा जानकर लोगो का कहना है कि मुख्य मंत्री को बदनाम करने वाले बी पी सिंह पर आखिर कब होगी कार्रवाई होगी यह तो आने वाला समय ही तय करेगा सबसे बडी बात तो ये है कि पशु चिकित्सक को कलीन देने वाले अधिकारी पर क्या मुकदमा लिखा जाता है आखिर इन्ही अधिकारियो के वजह से जनता को भी गुमराह किया जाता है जितने दोषी पशु चिकित्सालय उतने ही दोशी बंद कमरे मे जाच की रिपोर्ट तैयार करने वाले अधिकारी भी जनता के निगाहे लगातार इस मामले को लेकर बनी हुई है कही भी कुछ ऊचनीच होता है तो जनता सडको पर उतरने को मजबूर हो जाती है वही लगातार गौ वंश की तस्करी के मामले दिन के दिन मीडिया के सुर्खियो मे बनती है सबसे बडी बात तो यह है कि ट्रको पे लादकर गौ वंश की तस्करी हेतु इस्तेमाल किया जा रहा है ट्राफिक के सिपाही वा ट्राफिक इंचार्ज अथवा पुलिस कर्मी है उन्हे ट्रको मे भरे गोवंश का पता नही चलता भी है तो मामला पहले से ही सेट हो जाता है किसी को जुर्रत जो गोवंश तस्करी करने की वाले लोगो को रास्ते मे रोक ले भाजपा शासन काल मे गो तस्करी अपने चरम पर है और वही भाजपा गोवंश को संरक्षित करने की लगी हुई है दोहरा चरित्र अपनाकर भाजपा जनता के दिलो मे अपना विश्वास बना लिया है ऐसा जनता का कहना है आने वाले लोक सभा चुनाव मे जनता इसका करारा जवाब देगी